Steve Smith extends lead over Virat kohli in latest ICC Test rankings | वनइंडिया हिंदी

2019-09-11 54

Steve Smith topped the ICC Test rankings for batsmen after his brilliant knocks of 211 and 82 runs in fourth test match of on-going ashes series. Steve Smith is in great form and has already smashed 671 runs in just 5 innings, including three tons and 2 fifties. Currently, Smith has now a leads of 34 points over virat kohli. Virat kohli played 2 test match against Windies and failed to score big. Kohli scored 136 runs in 4 innings.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को कोसों पीछे छोड़ दिया है. जी हाँ, आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ विराट कोहली से काफी आगे निकल गये हैं. मंगलवार को जारी की गयी ताजा टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है. लेकिन, स्टीव स्मिथ ने रेटिंग पॉइंट्स में कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है. 937 रेटिंग पॉइंट्स के साथ स्टीव स्मिथ पहले नम्बर पर काबिज हैं. जबकि विराट कोहली के इस समय 903 अंक है. यानी कोहली और स्मिथ के बीच अब 34 अंकों का फासला हो गया है.

#viratkohli, #stevesmith, #ICCTestRanking